संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी और टीएमसी नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है! ईडी की टीम पर हमले के बाद शाहजहां पिछले 55 दिनों से फरार चल रहा था!
पश्चिम बंगाल की पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमले के आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया है! शाहजहां को 55 दिनों की फरारी के बाद गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया गया! पुलिस ने बताया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ घर में ही छिपा हुआ था! शाहजहां के खिलाफ संदेशखाली की महिलाओं ने जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया था! अब शाहजहां की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय महिलाएं जश्न मनाते हुए नजर आए!
राशन वितरण में 10 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार
शाहजहां शेख को धारा 147, 148, 149, 353, 427, 323, 506, 34 और पीडीपी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है! प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल के राशन वितरण घोटाले में करीब 10 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है! इस मामले में सबसे पहले बंगाल के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार किया गया! बाद में टीएमसी नेता शाहजहां शेख और बनगांव नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शंकर आद्या की भी संलिप्तता सामने आई!