newjport.com

सम्मान समारोह में सहकर्मियों को भी किया गया सम्मनित
सोनभद्र ।जनपद की घोरावल तहसील में सांस्कृतिक – आध्यात्मिक महोत्सव एवं परम्परागत पर्व – त्यौहार पर सजग – सतर्क रहने वाली प्रशासनिक व्यवस्था तथा पुख्ता बन्दोबस्त करते सामाजिक समरसता को कटिबद्ध पुलिस की चाक – चौबन्द संचालित रही हर कोण पर हुई सुव्यवस्था के दृष्टिगत सोन विंध्य गंगा सेवा संस्कृति संस्थान ने क्षेत्राधिकारी अमित कुमार को सम्मानित किया।

तहसील परिसर स्थित कार्यालय में संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष साहित्यकार व इतिहासविद डॉ0 परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव “पुष्कर” एवं शिवशक्ति लोकसंगीत रंगमंच के अध्यक्ष मुन्नर यादव ने समन्वित रूप से क्षेत्राधिकारी अमित कुमार का माल्यर्पण करने के साथ ही अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न से सम्मानित करने के साथ ही सपात्र नारिकेल अर्पित किया।


सोन विंध्य गंगा सेवा संस्कृति संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ0 परमेश्वर दयाल पुष्कर ने सम्मान समारोह में पुलिस प्रशासन के दीपावली – देवदीपावली से अबतक आद्योपांत पुलिस प्रशासन के समष्टि हित मे किये गए कार्यों की सराहना की तथा अपने दायित्वों का पूर्णतः परिपालन करते सामाजिक सरोवर व समरसता की मिसाल कायम करने वाले सद्कार्यों को स्मरणीय बताया। कहा कि देवदीपावली कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्खा जलप्रपात पर उमड़ी अपार भीड़ एवं शिवद्वार धाम पर देदीप्यमान हुए दीपदान कार्य के कौमुदी महोत्सव में पूरी सहजता के साथ सजगता निर्वहन करते पल – प्रतिपल सक्रिय रहा क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला जिसकी प्रक्रिया प्रारम्भ हुई दीपावली पर प्रज्वलित दीपमालिका के नाम आलोकित दीपों से तथा इसी मध्य रंगमंच शिवद्वार महोत्सव में पूरी निष्ठा से सम्बद्ध रहने तक।
क्षेत्राधिकारी का सम्मान समारोह हुआ परिसर कार्यालय में तो मौजूद सहकर्मियों को भी अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया डॉ0 परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव “पुष्कर”एवं मुन्नर यादव ने सामाजिक समरसता को सेवारत इस बीच के पर्वों – त्यौहारों से महोत्सव तक सन्नद्ध रहने के लिए।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *