सावन के महीने में घेवर के नाम पर मिल रहा है जहर,मेरठ में घेवर खाने से लगभग 40 लोग बीमार।

मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में घेवर खाने से लगभग 40 लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. घेवर खाने के कुछ देर बाद ही पेट दर्द और उल्टी की शिकायतें शुरू हो गईं. हालात बिगड़ने पर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 7 बच्चों को ICU में शिफ्ट किया गया है. ये सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं और अलग-अलग इलाकों में रहते हैं. घटना का केंद्र शालीमार गार्डन कॉलोनी निवासी नईम हैं, जिन्होंने हापुड़ के पुराना बाजार स्थित “हापुड़ स्वीट्स” से 31 किलो घेवर मंगवाया था, और उसे रिश्तेदारों में बांटा था. हादसे के बाद फूड सेफ्टी विभाग ने दुकान पर छापा मारा और घेवर के नमूने जांच के लिए भेजे हैं.