हरियाणा में राजा रघुवंशी जैसा कांड
यमुनानगर: साढौरा थाना क्षेत्र में 15 मई को कराल घाट, कालाअंब रोड पर मिले 29 वर्षीय प्रिंस उर्फ गोबिंद की हत्या का खुलासा हो गया है। पुलिस के अनुसार, पत्नी ने प्रेमी व उसके दोस्त के साथ योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया।
आरोपितों ने अपने मोबाइल घर पर छोड़ दिए ताकि किसी को लोकेशन न मिल सके। स्वजन ने शक जताया तो पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की। जिसके बाद मामला खुला। मृतक की पत्नी प्रीती, उसके प्रेमी हैप्पी व दोस्त दिव्यांशु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी व्यासपुर हरविंद्र सिंह ने सोमवार को इस संबंध में प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि आरोपित प्रीती को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। दो आरोपितों हैप्पी व दिव्यांशु को रिमांड पर लिया गया है। इस केस की एसआईटी बनाकर तफ्तीश की गई। आरोपित हैप्पी टैक्सी चलाता है। आरोपित हैप्पी वॉट्सऐप पर ही प्रीती से बात करता था।
इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने बातचीत भी बंद कर दी थी ताकि किसी को कुछ पता न लगे। दोनों ने यह तय किया था कि वह इस केस की फाइल बंद होने तक बातचीत नहीं करेंगे।
मृतक प्रिंस की शादी वर्ष 2018 में हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब की रहने वाली प्रीति के साथ हुई थी। इस शादी से उनके पास दो बेटियां हैं। इस बीच गांव बकाला में पड़ोस में रहने वाले हैप्पी से प्रीती का प्रेम प्रसंग हो गया। जिसके चलते प्रिंस व प्रीती के बीच मनमुटाव बढ़ने लगा।
कई बार थाने तक भी शिकायतें पहुंची, लेकिन दोनों पक्षों की पंचायतों में निपटारा करा दिया गया। हैप्पी व प्रीती दोनों शादी करना चाहते थे। शिकायतों पर भी जब उसे प्रिंस से छुटकारा नहीं मिला तो उसने हैप्पी से मिलकर प्रिंस को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
इस साजिश में हैप्पी ने अपने दोस्त दिव्यांशु को साथ लिया। 14 मई की शाम को हैप्पी व दिव्यांशु ने हिमालयन कॉलेज कालाआंब के पास अपनी बाइक खड़ी कर दी और ड्यूटी से लौट रहे प्रिंस से लिफ्ट ली। उसे कहा कि उनकी बाइक कोई लेकर गया है। उन्हें पता था कि रोजाना शाम को प्रिंस कालाआंब से ड्यूटी से आता है।
जब वह दोनों बाइक पर प्रिंस के साथ बैठकर चले तो रास्ते में पीछे से बैग से निकालकर प्रिंस पर रॉड से वार कर दिया। जिससे वह बाइक सहित नीचे गिर पड़ा। जिसके बाद कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी गई। सब्जी काटने वाले चाकू से भी वार किया गया लेकिन वह आगे से मुड गया। जिसे वहीं फेंक दिया था।