100 करोड़ की कमाई के करीब पहुंची फिल्म महावतार नरसिम्हा

महावतार नरसिम्हा को बीते 25 जुलाई को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था। ऐसा माना जा रहा था कि एनिमेटेड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक बिजनेस कर पाएगी, लेकिन इस फिल्म ने सभी अनुमान को गलत साबित कर दिया और अब तक रिलीज के 11 दिन के भीतर महावतार नरसिम्हा ने ऐसी बंपर कमाई की है, जिसके आगे कोई भी फिल्म नहीं टिक पाई है। इस पिक्चर ने 10 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस एनिमेटेड फिल्म को अब भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
गौर किया महावतार नरसिम्हा के 11वें दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने सोमवार को तकरीबन 8 करोड़ की कमाई की है, जो कि वीकेंड के हिसाब से काफी बड़ा आंकड़ा है। मंडे के बिजनेस को जोड़ दिया जाए तो अब ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आँकड़ा छूने के करीब है।