newjport.com

इस बार ईद पर दो बड़ी फिल्में आमने-सामने हैं। एक अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और दूसरी अजय देवगन की ‘मैदान’ है। खैर हमारे पास 4 ऐसे कारण हैं जिससे आप तय कर पाएंगे कि आपको अजय देवगन स्टारर ‘मैदान’ क्यों देखनी चाहिए।
इस ईद बॉक्स ऑफिस पर सितारों का जमावड़ा रहने वाला है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ अजय देवगन के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों ही फिल्मों में कड़ी टक्कर होने वाली हैं। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि आप सोच में पड़ जाएं कि कौन सी मूवी देखी जाए। इसी परेशानी का हल निकालने के लिए हम लेकर आए हैं ये 4 कारण जो आपकी मदद कर सकते हैं।
बायोपिक मूवी है ‘मैदान’
बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों से बायोपिक का चलन जोरों पर है। ऐसा देखा गया है कि बयोपिक फिल्में दर्शक तुलनात्मक रूप से ज्यादा देखते हैं। अक्सर देखा जाता है कि जब भी कोई बायोपिक बनती है तो वो दर्शकों के बीच सही तालमेल बिठा ले जाती है। ‘मैदान’ फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है जो हमारे देश में फुटबॉल का गोल्डन एरा लेकर आए थे। अगर आप बायोपिक फिल्में देखने के शौकीन हैं तो ये मूवी आपको पसंद आ सकती है।
‘मैदान’ है स्पोर्ट्स मूवी
स्पोर्ट्स मूवीज को हमेशा से पसंद किया जाता है। इसीलिए अगर कोई स्पोर्ट्स पर आधारित फीचर फिल्म है तो लोगों का थिएटर में जाने और मूवी को पसंद करने का चांस बढ़ जाता है। सिल्वर स्क्रीन पर स्पोर्ट्स मूवी देखने क्रेज अलग ही है। खास कर अगर उस मूवी में आखिर में हैप्पी एंडिंग हो। स्पोर्ट्स पर बनी फिल्में जैसे चक दे इंडिया, एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्मों को खूब प्यार मिला था।
पूरी फैमिली को करेगा एंटरटेन
किसी त्यौहार पर पूरी फैमिली के साथ कुछ मजेदार करना हमेशा अच्छा होता है। ‘मैदान’ का ईद पर फैमिली के साथ देखना इस मामले में सबसे बेहतर हो सकता है। बड़े पर्दे पर अजय देवगन फैमिली की पहली पसंद बन सकते हैं। अगर आप ज्यादा एक्शन मूवीज नहीं देखना चाहते तो ये मूवी आपके लिए बेहतर ऑप्शन बन सकती हैं। सेंसर बोर्ड की तरफ से बड़े मियां छोटे मियां और मैदान दोनों को ही यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है।
अजय देवगन का लीड रोल
अजय देवगन को उनके फैंस पहली बार फुटबॉल कोच के रूप में देखेंगे। अजय देवगन के फैंस के लिए ये फिल्म एक मस्ट वॉच मूवी है। अगर आप अजय देवगन के फैन हैं तो आप इस मूवी को देख सकते हैं। अजय देवगन के साथ प्रियामणि, गजराज राव और रुद्राणी घोष मुख्य भूमिका में हैं।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *