5 दिन नोएडा से दिल्ली जाना होगा मुश्किल,इन तीन रूट पर लगा डायवर्जन

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां भी जोरो शोरों से की जा रही हैं. ऐसे में 15 अगस्त तक भारी वाहनों को नोएडा से दिल्ली में प्रवेश करते समय समस्या हो सकती है क्योंकि नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है. स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले पर ध्वजारोहण समारोह होता है. ध्वजारोहण समारोह की रिहर्सल को मद्देनजर रखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से ये डायवर्जन प्लान लागू किया गया है.
डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि मालवाहक (भारी, मध्यम और हल्के) वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. 12 अगस्त रात 10 बजे से 13 तारीख को रिहर्सल समाप्त होने तक और इसके बाद 14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 तारीख को जब तक ध्वजारोहण कार्यक्रम खत्म नहीं होता तब तक मालवाहक वाहनों को नोएडा से दिल्ली जाने की अनुमति नहीं होगी. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो लाल किले और रिहर्सल के आसपास के इलाकों में न जाएं.