सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का 75 साल की उम्र में निधन. वह लंबे समय से बिमार चल रहे थे.उनका निधन 14 नंबर को रात 10.30 हुआ.स्वास्थ्य में गिरावट के बाद उन्हें 12 नवंबर 2023 को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (केडीएएच) में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होने अंतिम सासं ली.
सहारा इंडिया परिवार ने बयान जारी किया – सहारा इंडिया परिवार को अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है. हमारे मैनेजिंग वर्कर और चैयरमैन सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा का निधन हो गया है.सहाराश्री जी एक प्रेरणादायक और दूरदर्शी व्यकित्तव थे.मेटास्टैटिक मैलिगंनैंसी , हाई ब्लड़ प्रेशर , शुगर की बीमारियों के साथ एक लंबी लड़ाई के बाद कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण 14 नंवबर को रात 10.30 बजे उनका निधन हो गया.
बिहार के अररिया में सुब्रत रॉय का जन्म 10 जून , 1948 में हुआ था. कोलकत्ता में शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होने गोरखपुर में एक सरकारी कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. सुब्रत रॉय ने अपना पहला कारोबार गोरखपुर से ही शुरु किया.
यू.पी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा सहारा समूह के प्रमुख श्री सुब्रत रॉय जी का निधन अत्यंत दुखद है.प्रभु श्री राम से प्रार्थना है की दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनो को यह अथाह दुख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति!.
यू.पी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुब्रत रॉय के निधन पर दुख जताया. उन्होने लिखा , सहारा श्री सुब्रत रॉय का निधन उत्तर प्रदेश और देश के लिए भावात्मक क्षति हैं क्योंकि वह एक अति सफल व्यवसायी के साथ साथ एक ऐसे अति संवेदनशील विशाल ह्रदयवाले व्यक्ति भी थे.
सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का अंतिम संस्कार गुरुवार (16 नवंबर 2023 ) को लखनऊ में किये जाने की संभावना है. सूत्रो के मुताबिक आज बुधवार (15 नवंबर ) को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ लाया जा सकता हैं.