10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका और भारत का आगाज होने जा रहा है, जिसमे 3 वनडे , 3 T20 , 2 टेस्ट खेला जाएगा दोनो टीमों के बीच बीसीसीआई ने तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया के स्कवॉड का ऐलान कर चुका हैं.चलिए जानते है सारी जानकारी शेड्यूल समेत तीनों फॉर्मेट में किस खिलाड़ी को जगह मिली है.
साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया का शेड्यूल
टी-20 सीरीज
10 दिसंबर – पहला T – 20 मुकाबला डरबन में , भारतीय समय अनुसार रात 9.30 से खेला जाएगा.
12 दिसंबर – दूसरा T – 20 मुकाबला गकेबरहा में , भारतीय समय अनुसार रात 9.30 से खेला जाएगा.
14 दिसंबर – तीसरा T – 20 मुकाबला जोहानसबर्ग में भारतीय समय अनुसार रात 9.30 से खेला जाएगा.
वनडे सीरीज
17 दिसंबर – पहला वनडे जोहानसबर्ग में , भारतीय समय अनुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
19 दिसंबर – दूसरा वनडे गकेबरहा में भारतीय समय अनुसार शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा.
21 दिसंबर – तीसरा वनडे पार्ल में भारतीय समय अनुसार शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा.
टेस्ट सीरीज
26 से 30 दिसंबर – पहला टेस्ट सेंचुरियन में , भारतीय समय अनुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
3 से 7 जनवरी – दूसरा टेस्ट केपटाउन में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.
चलिए जानते है तीनों फॉर्मेट के स्कवॉड
3 – T-20 मैच के लिए भीरतीय टीम – यशस्वी जायसवाल , शुभमन गिल , रितुराज गायकवाड़ , तिलक वर्मा , सूर्य कुमार यादव ( कप्तान ) , रिंकू सिंह , श्रेयस अय्यर , ईशाान किशन (विकेट कीपर) , जीतेश शर्मा , रविन्द्र जडेजा , वॉशिंगटन सुंदर , रवि विश्र्नोई , कुलदीप यादव , अर्शदीप , मोहम्मद सिराज , मुकेश कुमार और दीपक चहर
3 – वनडे मैच के लिए भारतीय टीम – रितुराज गायकवाड़ , तिलक वर्मा , , रिंकू सिंह , श्रेयस अय्यर , रजत पाटीदार , साई सुदर्शन , केएल राहुल , संजू सैमसन , अक्षर पटेल , वॉशिंगटन सुंदर , कुलदीप यादव , मुकेश कुमार और दीपक चहर , आवेश खान , युजवेन्द्र चहल.
2 टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान
रोहित शर्मा ( कप्तान ) , विराट कोहली , शुभमन गिल , यशस्वी जयसवाल , , रितुराज गायकवाड़, , श्रेयस अय्यर , ईशाान किशन , केएल राहुल , रविन्द्र जडेजा , रविचन्द्र अश्विन, , मुकेश कुमार , मोहम्मद समी , जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा
संवादसंग्रहकर्ता : अनुराग त्रिपाठी