newjport.com

मथुरा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह भिषण हादसा हो गया! यहां एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई! उसी समय पिछे से आ रही कार बस से भिड़ गई, जिसके कारण बस में आग लग गई!

कार सवार लोगों को बाहर निकलने का नहीं मिला मौका


मथुरा के थाना महावन इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा की ओर से नोएडा जा रही बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई! तभी पीछे से आ रही स्वीफ्ट डिजायर कार बस से भिड़ गई! जिसके चलते बस के डिजल टैंक में आग लग गई! बस में आग लगते ही कार को भी अपनी आग की चपेटे में ले लिया! यह सब इतना जल्दी हुआ की कार में सवार पाचों लोगों को बाहर निकले का मौका नहीं मिला और उनकी कार में ही जिंदा जलकर मौत हो गई!

इस हादसे के बाद बस और कार धू-धू कर जलने लगी! बस में 50 लोग सवार थे जिनमे से ज्यादातर लोग बस से कुदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन उनमे से कुछ लोग घायल हो गए! इधर सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची! जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया! वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया!

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *