newjport.com

सिंगापुर में “ग्लोबल इकनोमिक कन्वेंशन” को आचार्य लोकेश ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया

सिंगापुर / नई दिल्ली, 28-03-2024 : सिंगापुर के शांगरी-ला होटल में “लोकमत वैश्विक आर्थिक सम्मेलन” का आयोजन हुआ। दीप प्रज्वलन एवं भारतीय एवं सिंगापुर के राष्ट्रीय गीत के संगान के साथ आरम्भ हुए इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सिंगापुर गणराज्य के व्यापार एवं उद्योग मंत्री माननीय श्री गण किम योंग जी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सिंगापुर के आर्थिक एवं भौतिक विकास में संभागी बनने का आमंत्रण दिया। उन्होंने भारतीय समुदाय को बहुत ही तेजी से आर्थिक विकास के लिए बधाई दी।

अपने अध्यक्षीय भाषण में लोकमत मीडिया ग्रुप के चेयरमैन श्री विजय दरडा जी ने लोकमत के संस्थापक एवं स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री जवाहर लाल दर्डा जी उर्फ बाबूजी की स्मृति को नमन करते हुए कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है और ऐसे में यह सम्मेलन भविष्य की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक आदर्श मंच के रूप में कार्य करेगा।

अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शान्ति केंद्र के संस्थापक एवं मुख्य अतिथि आचार्य लोकेश ने अपने उद्भोदन में कहा कि अध्यात्म नींव आधारित भौतिक विकास जीवन में वरदान बनता है। धर्म और मोक्ष को भुला कर केवल अर्थ और काम के पीछे अंधी दौड़ समाज में विकृतियां और समस्याएं पैदा करती है। उन्होंने सस्टेनेबल डेवलपमेंट के वकालत करते हुए कहा कि विकास के केंद्र में चेतना और परिधि में पदार्थ रहना चाहिए, यही संतुलन भारतीय दर्शन की मौलिक विशेषता है।

इस अवसर पर अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शान्ति केंद्र के संस्थापक एवं मुख्य अतिथि आचार्य लोकेश जी को राजस्थान की धरा पर जन्म लेकर अपने मानवतावादी कार्यों की बदौलत वैश्विक स्तर पर राजस्थान का गौरव बढ़ाने के लिए “मरुधर सम्मान” प्रदान किया गया।

रेमंड उद्योग समूह के अध्यक्ष श्री गौतम सिंघानिया एवं सेलो वर्ल्ड के अध्यक्ष श्री प्रदीप राठौड़ ने भारत को विश्व अर्थव्यवस्था के शिखर पर ले जाने के रोड मैप को प्रस्तुत करते हुए कहा कि मौजूदा समय में भारत कि युवा पीढ़ी नित नए उन्मेष से भारतीय कर्त्तव्यस्था को बल प्रदान कर रही है, हम आशावान हैं कि आने वाले समय में युवा शक्ति इस रोड मैप में बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाली है।

महाराष्ट्र के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री श्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा चालाये जा रहे विभिन्न योजनाओं से नवाचार और उद्यमिता एवं रोजगार और विकास को शानदार बढ़ावा मिल रहा है और आने वाला समय भारतवर्ष का ही है।

बैंकर और प्रख्यात समाज सेवी सुश्री अमृता फड़नवीस एवं संजय घोड़ावत ग्रुप के निदेशक श्री संजय घोड़ावत ने वैश्विक व्यापार गतिशीलता के बदलते रुझान और भविष्य की संभावनाओं का आंकलन करते हुए कहा कि कोविद के पश्चात पूरा विश्व भारत की और आशावान है एवं भारत भी पुरे ज़ोरशोर से मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर काम कर रहा है, अब वह समय दूर नहीं की भारत आर्थिक पटल पर भी विश्व गुरु का स्थान ग्रहण करेगा।

सम्मेलन में वेलस्पन समूह की सीईओ दीपाली गोयनका, सोलिटेयर ग्रुप के निदेशक श्री प्रमोद रांका, न्याति ग्रुप के मुख्य प्रबंध निदेशक श्री नितिन न्याति, प्रवीण मसलेवाले के निदेशक श्री विशाल चोरारिया, नोबल कास्ट कॉम्प के चेयरमैन श्री नितिन भागवत, प्रख्यात कलाकार एवं कवी श्री शैलेश लोढ़ा आदि विशिष्ट अतिथियों ने भी भाग लिया एवं अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम के पश्चात आचार्य लोकेश जी ने USA एवं UK की शान्ति सद्भावना यात्रा के लिए प्रस्थान किया। अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शान्ति केंद्र के संस्थापक, विश्व शांतिदूत आचार्य लोकेश 29 मार्च को सानफ्रांसिस्को पहुंचेंगे जहाँ वो इंडो अमेरिकन कम्युनिटी फेडरेशन (IACF-USA) द्वारा आयोजित सेमिनार “यूनिटी थ्रू डाइवर्सिटी – ब्रीथिंग लाइफ इन्टु एजुकेशन” को सम्बोधित करेंगे। 8 अप्रैल को कैलिफ़ोर्निया असेंबली एवं 15 अप्रैल को लंदन पार्लियामेंट में महावीर जयंती समारोह आचार्य लोकेश जी के सानिध्य में आयोजित होगा। वे १७ अप्रैल को नई दिल्ली पहुंचेंगे जहाँ कंस्टीटूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में उनका ६४ वां जन्मदिन सद्भावना सम्मलेन के रूप में आयोजित होगा जिसमे विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु एवं सामजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *