- admin
- July 2, 2025
- Latest Update: July 2, 2025 3:51 pm
- 0
गाजियाबाद में ऑटो वाली का आतंक घंटाघर मार्केट से आ रही मां बेटी के साथ तीन बदमाशों ने की लूटपाट

गाजियाबाद : ग्रेटर नोएडा से घंटाघर खरीदारी करने आई मां बेटी को ऑटो सवार तीन बदमाशों ने बेहोश कर दिया और उनके गहने लूट कर फरार हो गए।बदमाश दोनों महिलाओं को कोतवाली के पास बेहोशी की हालत में छोड़ कर भाग निकले।
महिला के पति अमरजीत कुमार ने कोतवाली पुलिस को शिकायत दी,जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही हैं।
अमरजीत ने बताया कि उनकी पत्नी पिंकी और सास सुमित्रा देवी सोमवार दोपहर करीब एक बजे घंटाघर खरीदारी के लिए गई थी।विजयनगर से उन्होंने एक ऑटो लिया,जिसमें पहले से तीन लोग बैठे थे।बाद में जीटी रोड़ पर कोतवाली के पास बदमाशों ने दोनों को बेहोशी की हालत में उतार दिया और फरार हो गए।