महाराष्ट्र का सबसे बड़ा मेला पंढरपुर चल रहा हैं।इस मेले में हर साल करीब 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल होते है।इस पदयात्रा को पंढरपुर वारी कहा जाता हैं,जो करीब 21 दिनों तक चलती हैं।पालकी यात्रा 19 जून 2025 को शुरू हुई थी। आषाढ़ एकादशी के दिन 6 जुलाई 2025 को पंढरपुर में पालकी को ले जाया जाएगा और 10 जुलाई 2025 को यात्रा पूरी होगी।