वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं से श्राइन बोर्ड ने की अपील

सोमवार दोपहर को कटरा सहित त्रिकूट पर्वत पर स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ली और मूसलाधार बारिश शुरू हो गई।तेज बारिश के चलते इलाके में तापमान में गिरावट दर्ज की गई,जिससे भीषण गर्मी से जूझ रहे श्रद्धालुओं व स्थानीय नागरिकों को राहत मिली है।मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी क्षेत्र में बादल छाए रहने तथा हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
बारिश के कारण दोपहर बाद कुछ समय के लिए जनजीवन प्रभावित जरूर हुआ,लेकिन वातावरण में ठंडक का एहसास होते ही लोगो ने राहत की सास ली।बारिश के कारण हेलीकॉप्टर सेवा पर प्रभाव पड़ा।सुरक्षा कारणों में कटरा से सांझीछत के बीच संचालित हेली सेवा को स्थगित करना पड़ा।हालांकि मौसम सामान्य होते ही उड़ान सेवाएं सुचारू हुई।
श्राइन बोर्ड के अनुसार,कटरा से भवन तक जाने वाले सभी प्रमुख पैदल मार्ग बाणगंगा, अर्धकुंवारी,हिमकोटि और सांझीछत पूरी तरह से खुले हैं और श्रद्धालुओं की आवाजाही सामान्यरूप से जारी है।रास्ते की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु लगातार निगरानी की जा रही है।श्री माता वैष्णो देवी मंदिर प्रशासन पूर्णत: सतर्क है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
सभी आवश्यक सुविधाएं पेयजल, चिकित्सा,विश्रामिस्थल एवं शौचालय आदि नियमित रूप से उपलब्ध कराए जा रहे हैं।श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यात्रा को लेकर सावधानी बरते जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।