प्रेमिका को IPS बनाने की चाह में लाया 121 लीटर गंगाजल की कांवड़

बड़ौत-मुजफ्फरनगर कांवड़ मार्ग पर कांवड़ियों का आवागमन बढ़ गया है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा आदि के शिवभक्त कावड़िया मार्ग से बम बम भोले बम के जयकारों के साथ आगे निकलते रहे।
मंगलवार को हरिद्वार से 121 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर आए शिवभक्त दिल्ली के नरेला में रहने वाले राहुल कुमार ने बताया कि उनकी यह चौथी कांवड़ है।इससे पहले वह 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ लिए थे।बताया कि वह अपनी प्रेमिका के लिए कांवड़ लाए हैं।उनकी प्रेमिका आईपीएस बनने की तैयारी कर रही हैं।उसने खुद अभी इंटर पास किया है।कहा कि वह तब तक कांवड़ लाता रहेगा जब तक उसकी प्रेमिका आईपीएस बनने में सफल नहीं हो जाती।वह अपनी प्रेमिका केआईपीएस बनने के बाद ही उसे शादी करेगा।