मीडिया की गलत खबरों से टूटी एक शिव भक्त की आस्था, सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से आहत होकर बीच रास्ते में रोकी 35 दिन की कांवड़ यात्रा

“गौमाता की आस्था को ‘गर्लफ्रेंड’ से जोड़े जाने पर आहत कांवड़िए ने 121 लीटर गंगाजल की यात्रा बीच में छोड़ी”
बागपत में एक संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां दिल्ली के नरेला निवासी कांवड़िए राहुल कुमार ने ट्रोलिंग और गलत मीडिया रिपोर्टिंग से आहत होकर अपनी 35 दिन की कठिन कांवड़ यात्रा बीच में रोक दी। राहुल ने हरिद्वार से 121 लीटर गंगाजल कंधों पर उठाकर यात्रा शुरू की थी। उनका उद्देश्य यह जल गौमाता को समर्पित कर उन्हें ‘राष्ट्रमाता’ का दर्जा दिलाने की अपील करना था।
हालांकि, एक अखबार में छपी रिपोर्ट में दावा किया गया कि राहुल यह जल अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ला रहे हैं। इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राहुल की भावना आहत हो गई और उन्होंने अपनी यात्रा वहीं रोक दी। उन्होंने संबंधित वीडियो और पोस्ट को हटाने की अपील की है।
राहुल कुमार ने कहा – “मैं गर्लफ्रेंड के लिए कांवड़ नहीं ला रहा था। यह मेरी श्रद्धा थी गौमाता के लिए। मेरी आस्था के साथ मज़ाक हुआ है, इससे मैं बहुत आहत हूं।”