कोलकाता में फिर छात्रा से दरिंदगी, INDIA INSTITUTE OF MANAGEMENT के बॉयज हॉस्टल में रेप
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके जोका में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के हॉस्टल में एक छात्रा के साथ रेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है. घटना शुक्रवार की है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, जिस यवती रेप हुआ वो इस कॉलेज की छात्रा नहीं है.
छात्रा ने हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वो आईआईएम कैंपस में दाखिल हुई तो उसकी एंट्री और रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया. वो अपनी सहेली के साथ हॉस्टल में ठहरी थी.