जर्मनी में पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन,3 लोगों की मौत

जर्मनी के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में रविवार (स्थानीय समयानुसार) एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. डीडब्ल्यू न्यूज़ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि यह घटना बाडेन-वुर्टेमबर्ग राज्य के रीडलिंगन शहर के पास हुई, जहां उस समय लगभग 100 यात्री सवार थे.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, बचाव दल और पुलिस समेत आपातकालीन सेवाएं तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं. डीडब्ल्यू न्यूज़ ने एक प्रवक्ता के हवाले से बताया कि बाडेन-वुर्टेमबर्ग के गृह मंत्री थॉमस स्ट्रोबल (सीडीयू) दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.