IIT बॉम्बे के छात्र ने हॉस्टल की छत से कूदकर की आत्महत्या

सूत्रों के मुताबिक छात्र ने होस्टल की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या की. इस घटना के बाद उसे तुरंत हीरानंदानी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुंबई के IIT बॉम्बे में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी ने आत्महत्या कर ली है. जानकारी के मुताबिक छात्र मेटा साइंस के चौथे साल में था. छात्र की उम्र 26 साल थी. यह घटना शुक्रवार रात के ढाई बजे के आसपास की बताई जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक छात्र ने होस्टल की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या की. इस घटना के बाद उसे तुरंत हीरानंदानी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस सूत्रों ने आगे बताया कि विद्यार्थी का नाम रोहित सिन्हा है, जो कि दिल्ली का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों के अनुसार होस्टल में रहने वाले एक अन्य विद्यार्थीभी उस वक्त होस्टल की छत पर था और मोबाइल पर बात कर रहा था लेकिन उसी वक्त रोहित ने छलांग लगा ली. इस संदर्भ में पवई पुलिस स्टेशन में ADR दर्ज कर विद्यार्थी ने आत्महत्या क्यों कि इसकी जांच कर रही है.