Coolie फिल्म ने 3 दिन में कमाए 158 करोड़

75 साल की उम्र में रजनीकांत अपना जलवा दुनियाभर में बनाए हुए हैं. आज भी जब उनकी कोई फिल्म आती है तो वो किसी आंधी की तरह हर तरफ तहलका मचा देती है. ऐसा ही उनकी हालिया रिलीज फिल्म कुली के साथ ही देखने को मिल रहा है. इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन तो आसमान छू रहा है.
रजनीकांत की कुली की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन भारत में 38.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ये कलेक्शन उनकी पिछले दिन की कमाई के मुकाबले तो कम रहा है. फिल्म के कलेक्शन में 16.25 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. ये जरूर ही इस फिल्म के लिए झटका है लेकिन इसके बाद भी फिल्म अच्छी पोजीशन पर है. कुली ने 3 दिन में कुल 158.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है जो बॉक्स ऑफिस पर इसकी मजबूत पकड़ को दर्शाता है.
.