'सकीना' संग डायरेक्टर की सुलह, जल्द आएगी गदर-3

निर्देशक अनिल शर्मा के लिए गदर 2 की सफलता काफी अहम थी। इसके जरिए एक तरीके से उन्होंने फिल्म मेकिंग की दुनिया में जोरदार कमबैक किया। अनिल शर्मा और अमीषा पटेल संग तनाव को लेकर बीच में ऐसा माना जा रहा था कि गदर 3 ठंडे बस्ते में चली गई है, लेकिन अब इस पर बड़ा और अहम अपडेट आया है।
दरअसल, गदर 2 की सफलता के बाद अमीषा पटेल और अनिल शर्मा के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आई थी। एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि अनिल शर्मा ने गदर 2 में उनके कैरेक्टर को साइड लाइन किया था। इसकी वजह से कहीं ना कहीं इनके बीच मतभेद उत्पन्न हुआ था। अब इस मामले को लेकर हाल ही में अनिल शर्मा ने न्यूज18 शोशा से खुलकर बात की है।
उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस के साथ सारी बातें सारे मसले सुलझा गए हैं और कोई भी किसी भी तरीके का मतभेद नहीं है। समय के साथ चीजे सही हो जाती हैं। इसके आधार पर हम गदर 3 की तैयारी में लगे हुए हैं, स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और इसकी रिलीज से पहले हम अमीषा के किरदार के बारे में ज्यादा बात नहीं करेंगे। इस बार गदर 3 में तारा सिंह और उसके बेटे जीते (उत्कर्ष शर्मा) की कहानी पर पूरा फोकस रखा जाएगा।
अनिल शर्मा के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि गदर 3 अटकी नहीं और जल्द से जल्द इस पर काम होने जा रहा है। सनी देओल की इस मूवी का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि तारा सिंह के किरदार में हर कोई उनकी वापसी देखना चाहता है।