इस साल 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव होने वाले है. इसी पे चर्चा के लिए चुनाव आयोग ने दिल्ली मे एक अहम बैठक बुलाई है. जिसमे मुख्य चुनाव आयोग सहित 2 चुनाव आयुक्त, साथ ही 900 चुनावी आब्जर्वर शामिल है. इस साल के आखिरी में राजस्थान , छत्तीसगढ़ . मध्य प्रदेश , मिजोरम और तेलंगानां मे चुनाव होगें.
मध्य प्रदेश की बात करे तो इसमे कुल 230 विधानसभा सीटों पर नवंबर या उससे पहले चुनाव हो सकते है. अगर कार्यकाल की बात करे तो इसका कार्यकाल 6 जनवरी 2024 को समाप्त हो जाएगा.वही अभी मध्य प्रदेश मे भाजपा की सरकार है
वही अगर बात करे राजस्थान की, तो राजस्थान मे कुल 200 विधान सभा सीटो पर नवबंर मे चुनाव हो सकते है. विधान सभा के कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को खत्म होगें. वही अभी राजस्थान मे काग्रेस की सरकार है.
ठीक इसी तरह मिजोरम मे भी विधानसभा सीटों की सख्यां कुल 40 है.वही मिजोरम में इस साल के अंत मे चुनाव हो सकते है.वही अभी मिजोरम में मिजौ नैशनल फ्रंट की सरकार है.
छत्तीसगढ़ मे कुल 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगे, वही अगर बात करे छत्तीसगढ़ मे इस साल के अंत मे चुनाव हो सकते है. विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को खत्म होगा,वही अभी छत्तीसगढ़ मे काग्रेस की सरकार है.
तेलंगाना मे इस साल के अंत मे विधानसभा चुनाव होगें. माना जा रहा है इस साल के अंत मे नवंबर या दिसंबर मे चुनाव हो सकते है. तेलंगाना मे कुल 119 विधानसभा सीटे है.
राजस्थान , मध्य प्रदेश , मिजोरम और तेलंगानां मे एक चरण मे चुनाव हो सकते है अगर बात करे छत्तीसगढ़ की तो छत्तीसगढ़ मे दो चरण मे चुनाव हो सकते है.