5 राज्यों के चुनाव का ऐलान आज 9 अक्टूबर को चुनाव आयोग की तरफ से मुख्य चुनाव आयुक्त, राजीव कुमार की तरफ से किया गया. आपको बता दे कि 5 राज्यों के चुनाव इसी साल के अंत मे होगें.
मुख्य चुनाव आयुक्त की तरफ से आज एक प्रेस कॉनफ्रेंस की गई, जिसमे उन्होनें जानकारी देते हुए कहा, 60.2 लाख लोग पहली बार मतदान करेगें, जिसमे सबसे ज्यादा संख्या युवाओ की हैं. वही पांच राज्यो मे कुल 16.14 करोड़ मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे, साथ ही 5 राज्यो मे कुल 8.2 करोड़ पुरूष मतदाता है. अगर महिला की बात करे, तो कुल 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं. पांच राज्यो मे कुल सीटों की संख्या 679 है. इस बार कुल 1 लाख 77 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. मतदान केन्द्र 2 किलोमीटर से अधिक दूर नही होगें, इसके साथ ही कुल 946 चेक पोस्ट बनाए जाएंगे. ताकि ड्रग , शराब पर कड़ी नजर रखी जा सके.
कब किन राज्यों मे चुनाव होगें.
चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक दल अपनी – अपनी तैयारियों में लग गये हैं. आपको बताते है कि किस दिन किस राज्यों मे चुनाव होगें. राजस्थान मे 23 नवबंर को चुनाव होगे. मध्य प्रदेश मे 7 नवबंर को चुनाव होगें, वही छत्तीसगढ़ मे 2 चरणो में 7 और 17 नवंबर को चुनाव होगें. मिजोरम मे भी 7 नवबंर और तेलंगाना मे 30 नवंबर को चुनाव होगें. अगर नतीजो की बात करे, तो 5 राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएगें.
किन राज्यों मे कितनी विधानसभा सीटे.
अगर बात करे सीटों की, मध्य प्रदेश मे कुल 230 विधानसभा सीटे है , तेलंगाना मे कुल 119 सीटों पर चुनाव होंगे. इसी तरह छत्तीसगढ़ मे कुल 90 विधानसभा सीटे है, राजस्थान मे 200 सीटो पर चुनाव होंगे. वही मिजोरम मे 40 विधानसभा सीटे हैं.