उत्तर प्रदेश के देवरिया हत्याकांड में रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के लेहड़ा टोला में एक ही परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर व पीट-पीट कर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। 12 आरोपित अभी भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छह टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
देवरिया हत्याकांड में मृतक सत्यप्रकाश की बड़ी बेटी शोभिता की तहरीर पर 302, 307, 504 जैसी गंभीर धाराओं में हमलावरों पर केस दर्ज किया गया है. इसमें 27 लोग नामजद हैं जबकि 50 अज्ञात हैं. पुलिस ने अभी तक 15 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है
पूर्व जिला पंचायत सदस्य दबंग प्रेम चंद्र यादव की हत्या के प्रतिशोध में सत्य प्रकाश दुबे, उनकी पत्नी व दो बेटी तथा एक बेटे की गोली मारकर व पीटकर हुई हत्या.पूरा गांव छावनी में तब्दील हो चूका है.
सत्यप्रकाश की बड़ी बेटी शोभिता का कहना है कि हत्या की आशंका के चलते, उनका परिवार सीएम् पोर्टल पर भी कई बार शिकायत कर चूका था, जिसकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई.