- admin
- July 2, 2025
- Latest Update: July 2, 2025 4:52 pm
- 0
Bihar के सीतामढ़ी में 50 एकड़ में बनेगा भव्य जानकी मंदिर

बिहार के सीतामढ़ी जिले में माता सीता की प्राकट्य स्थली पर भव्य जानकी मंदिर के निर्माण की घोषणा की गई है।इसके बाद पूरे इलाके में खुशी और उत्साह का माहौल है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (NITISH KUMAR) ने हाल ही में इस मंदिर निर्माण की घोषणा की थी,जिसको लेकर भक्तों के बीच उत्साह का माहौल है। श्रद्धालुओं का मानना है कि जिस प्रकार अयोध्या को भगवान राम की नगरी के रूप में विश्व में विशेष पहचान मिली है,उसी प्रकार अब सीतामढ़ी को भी माता सीता के जन्मस्थल के रूप में दर्जा मिलेगा।