- admin
- July 5, 2025
- Latest Update: July 5, 2025 12:43 pm
- 0
दिलजीत को मिली पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने की सजा.....

दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की जोडी ने सरदार जी 3 में तहलका मचा दिया,लेकिन इस क्रॉस-बॉडर कॉलेब्रेशन पर इंडिया में बवाल मच गया है।FWICE ने फिल्म प्रोड्यूसर को लेटर भेजकर दिलजीत को बॉर्डर 2 से हटाने की मांग की है और T-Series के भूषण कुमार ने भी दिलजीत पर बैन लगा दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक,अब बॉडर 2 में दिलजीत की जगह किसी और एक्टर को लिया जा सकता हैं और उनके सीन फिर से शूट होंगे।फिल्म की रिलीज़ पर भी रोक लग गई हैं।
इस विवाद ने इंडस्ट्री में नई बहस छेड़ दी है।