- admin
- July 5, 2025
- Latest Update: July 5, 2025 1:45 pm
- 0
अमरनाथ यात्रा के काफिले में चार बसों की टक्कर,36 घायल

अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से हो गई है।अब तक तेरह हज़ार लोगों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं।इसी बीच शनिवार को यात्रा के दौरान रामबन जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। चंद्रकोट लंगर स्थल के पास पहलगाम की तरफ जा कन्वेई में चार बसों की आपस में टकर हो गई है इस हादसे में 36 यात्री घायल हो गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे के पीछे की वजह एक बस के ब्रेक फेल होना है।इसके कारण बस ने अपना कंट्रोल खो दिया,जिसके कारण पीछे आ रही अन्य बसे उससे टकरा गई।बसों को साइड करने का समय नहीं मिला।फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।