- admin
- July 5, 2025
- Latest Update: July 5, 2025 3:10 pm
- 0
8 घंटे में दो हादसे.... MP में 90° पुल के बाद 'सांप' के शेप वाला पुल

भोपाल के सुभाष नगर आरओबी की डिजाइन पर सवाल,दो हादसों ने खतरे की चेतावनी दी।
भोपाल के सुभाष नगर में लगभग 40 करोड़ रूपये की लागत से बने रेलवे ओवर ब्रिज की डिजाइन खामी ने दो हादसों के बाद गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।सांप जैसे सर्पाकार (S shaped) इस पुल पर तेज रफ्तार गाड़ियों के लिए मोड और रोड डिवाइडर से टकराने का जोखिम बढ़ गया है।हाल ही में एक गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलटी,वहीं दूसरी स्कूल वैन भी डिवाइडर से टकराई।यह पुल समय बचाने के लिए जरूरी है।लेकिन डिजाइन चेंज न होने पर भविष्य में बड़े हादसे हो सकते हैं।