- admin
- July 5, 2025
- Latest Update: July 5, 2025 4:49 pm
- 0
बागेश्वर धाम हादसा:पीड़ित परिवार को एक दिन का चढ़ावा देंगे बाबा

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित गढ़ा गांव के बागेश्वर धाम में 3 जुलाई को टेंट गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया है।इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी,इस हादसे पर बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने दुख व्यक्त किया है साथ ही यह घोषणा भी की है कि 3 जुलाई को बागेश्वर धाम में जो भी चढ़ोत्तरी आई है वह मृतक के परिवार को दी जाएगी। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का आज यानी 4 जुलाई को जन्मदिन है जिसके दौरान एक दिन पहले से ही भक्तों की भारी भीड़ गढ़ा में इकठ्ठा हो गई थी।
बाबा बागेश्वर यानी पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 3 जुलाई को टेंट गिरने से जो दुखद घटना हुई है,उन्होंने कहा कि आज जन्मदिन पर बहुत ज्यादा उल्लास तो नहीं है।गुरुवार को जो प्राकृतिक घटना हुई,उन्होंने कहा कि और तो कुछ वह मृतक के परिवार को नहीं दे सकते इसलिए उन्होंने यह विचार किया है कि 3 जुलाई को धाम में जो भी चढ़ोत्तरी हुई है,उसे मृतक के परिवार को दान किया जाएगा।