- admin
- July 7, 2025
- Latest Update: July 7, 2025 2:47 pm
- 0
दिल्ली में 50% सस्ती हुई सेकंड हैंड कारे

दिल्ली में पुराने पेट्रोल और डीजल वाहनों पर लगी बंदिशों की वजह से सेकेंड हैंड कारो के दामों में भारी गिरावट देखी जा रही हैं, उद्योग संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने जानकारी दी है कि बीते कुछ दिनों में पुरानी कारों की कीमतों में 40 से 50 प्रतिशत तक की गिरावट आई है,CTI के चेयरमैन ब्रजेश गोयल का कहना है कि दिल्ली सरकार के नियमों और कोर्ट के आदेशों के चलते पुरानी गाड़ियों की बिक्री पर बुरा असर पड़ा है,उन्होंने बताया कि राजधानी दिल्ली में करीब 60 लाख पुराने वाहन इन पाबंदियों से प्रभावित हुए हैं।
दिल्ली में नियमों के तहत पेट्रोल गाड़िया 15 साल और डीजल गाड़िया 10 साल पुराने होने पर चलाने की अनुमति नहीं है,कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली सरकार ने इन पुराने वाहनों को ईंधन देने पर भी रोक लगा दी थी। ऐसे में 1 जुलाई से ये वाहन सड़कों पर नहीं उतर सकते.हालांकि,जब व्यापारियों और आम लोगों ने इसका विरोध किया,तो सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंध आयोग (CAQM) से इन पाबंदियों को हटाने की अपील की है।