संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भारतीय नागरिकों के लिए एक नई स्पेशल वीजा योजना शुरु की है,जो गोल्डन वीजा पाने की प्रक्रिया को पहले से कही अधिक सरल बना देती है।इस नई नामांकन-आधारित वीजा पॉलिसी के तहत अब भारतीय आवेदकों को न तो किसी बड़े बिजनेस में निवेश करना होगा और न ही महंगी प्रॉपर्टी खरीदनी पड़ेगी।
अब तक गोल्डन वीजा के लिए दुबई में लगभग 4.66 करोड़ रूपये (20 लाख UAE दिरहम) तक के निवेश की आवश्यकता होती थी।लेकिन नई स्कीम के तहत केवल 1 लाख दिरहम (लगभग ₹23.30 लाख) की फीस देकर भी यह गोल्डन वीजा प्राप्त किया जा सकता है।