रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान चपेट में आई स्कूल बस,2 छात्रों की मौत
तमिलनाडु में रेलवे ट्रैक पार कर रही एक स्कूल बस के ट्रेन की चपेट में आने की वजह से 2 छात्रों की मौत हो गई. कुड्डालोर के एसपी जयकुमार ने कहा, “हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई,2 छात्र और बस चालक घायल हो गए. रेलवे पुलिस,रेलवे अधिकारी और राज्य पुलिस घटना की जांच कर रही है.”