भारत के लिए बहुत ही गर्व की बात है, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले, भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को आईसीसी(इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने वर्ल्ड कप 2023 का ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. बहुत ही शांत स्वभाव और क्रिकेट में अपना जलवा दिखाने वाले क्रिकेटर, सचिन तेंदुलकर इस सम्मान के हकदार थे.
विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में होगा, इसकी शुरुआत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगी. इस मैच के ओपनिंग से पहले क्रिकेट के भगवान, सचिन विश्व कप की ट्रॉफी को लेकर मैदान में नजर आयेंगे.
12 साल बाद भारत में विश्व वर्ल्ड कप का शंखनाद करेंगे सचिन. सबसे बड़ी ख़ुशी की बात यह है कि सचिन तेंदुलकर ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर की हैसीयत से वर्ल्ड कप 2023 का आरम्भ करेंगे. उनके फैंस उनके इस अवतार का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है.
सचिन तेंदुलकर 2011 की विश्व चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे है, यह कप एम् एस धोनी की कप्तानी में भारत ने श्री लंका के खिलाफ जीता था. भारत यह विश्व कप पूरे 28 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद जीता था. भारत ने दिखा दिया था कि उसके खिलाड़ी किसी से कम नहीं हैं.
भारतीय टीम अपना प्रदर्शन 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाएगी, जिसका सभी क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार है. सचिन तेंदुलकर को ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने से भारतीय टीम का मनोबल जरुर बड़ा होगा.
भारतीय टीम को सचिन के मार्गदर्शन में अच्छा प्रदर्शन करने की सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को काफी उम्मीद है. वर्ल्ड कप के लिए टीम ने बहुत मेहनत की है. सबके इंतज़ार का वक़्त अब पूरा होने वाला है, जल्द ही सब सचिन तेंदुलकर को वर्ल्ड कप की ओपनिंग में मैदान में वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ देखेंगे. साथ ही 8 अक्टूबर को भारतीय टीम के प्रदर्शन को भी देखेंगे.