TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने X पर लिखा की मुझे Apple की तरफ से अलर्ट आया की मेरा फोन और इमेल को हैक करने की कोशिश की जा रही हैं. महुआ के बाद काग्रेस सासंद शशि थरूर , शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी काग्रेस नेता पवन खेड़ा AIMIM चीफ असुदद्धीन ओवैसी समेत इन सभी नेताओं ने एपल से मिले स्क्रीन शॉट शेयर किया था.
TMC सांसद महुआ मोइत्रा के अलावा INDIA गठबंधन के नेताओं ने भी यह आरोप लगाया की उनके फोन को हैक करने की कोशिश की जा रही हैं.इन नेताओं ने एपल से मिले अलर्ट का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया.
सरकार ने क्या कहा
केन्द्रीय मंत्री अश्विन वैष्णव ने कहा की एपल ने इमेल में जानकारी दी है,की उनके पास ऐसी कोई जानकारी नही हैं.उन्होने आगे कहा की एपल क्लैम करता है की उनके फोन को कोई हैक नही कर सकता हैं.एपल ने कहा की 150 देशों में एडवाइजरी जारी की गई हैं.केन्द्रीय मंत्री ने कहा की विपक्ष देश की प्रगृति को नही पचा पा रही हैं,इसलिए ऐसे झूठे आरोप लगाया जा रहा है,की सरकार उनका फोन हैक करवा रही हैं.
Apple ने दी सफाई
इस अलर्ट की सूचना के बाद Apple ने कहा की वे किसी भी तरह के स्टेट स्पांसर्ड की सूचना नही देते हैं.Apple का कहना है की संभव है की एपल के अलर्ट गलत हो सकते हैं.कंपनी ने अपने अधिकारिक बयान में कहा कि राज्य – प्रायोजित हमलावरों को अच्छी तरह से वित्तीय सहायता मिलती हैं.वह ऐसे हमले समय – समय पर करते रहते हैं.इस तरह के अटैक की जानकारी हासिल करना खुफिया इनपुट पर निर्भर करता हैं. Apple ने कहा की इसके पिछे का कारण बताने में असमर्थ है.