इजरायली सेना जल्द से जल्द गाजा पट्टी से हमास का सफाया करने में जुटी है.एक बड़े घटना क्रम में, इजरायली रक्षा बलों (IDF) में दावा किया की 7वी बख्तरबंद ब्रिगेड और गोलानी इन्फैट्री ब्रिगेड के सैनिकों ने गाजा ससंद और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों सहित हमास की कई सरकारी इमारतों पर कब्जा कर लिया है.इजरायल की सेना ने एक बयान का हवाला देते हुए बताया की सैनिकों द्वारा कब्जा की गई जगहों में हमास ससंद , उसका सरकारी परिसर और पुलिस मुख्यालय शामिल है.
आपको बताते चले की हमास और इजरायल का युद्ध 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों की तरफ से किया गया था, जिसका इजरायल ने मुंह तोड़ जबाब दिया.
IDF का कहना है कि उसने गजान विश्वविघालय के इंजीनिरियरिंग संकाय भवन पर भी कब्जा कर लिया , जो हथियारों का उत्पादन और विकास के लिए एक संस्थान के रुप में कार्य करता था और एक परिक्षण आधार , कमांड सेंटर , पूछताछ कक्ष और हिरासत कक्षों के साथ एक अन्य परिसर , इजरायली मीडिया ने कहा. इसकी रिपोर्ट ने इसके अलावा इजरायली सेना ने कहा की उसके लडाकू विमानों ने मंगलवार को सीमा पर हमलों के जबाब में दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह के संबंधित कई ठिकानो पर हमला किया.
रिपोर्ट में दावा किया है की भारी सशस्त्र बलों ने गाजा मे गवर्नर के घर पर भी कब्जा कर लिया है और नवीनतम छापे में हमास के आतंकवादियों और उसके तथाकथित सैन्य विंग को भी नष्ट कर दिया है. IDF का हवाला देते हुए बताया की सैनिकों द्वारा कब्जा की गई जगहों में हमास संसद , उसका सरकारी परिसर और पुलिस मुख्यालय शामिल है.
गाजा में इजरायली हमलों से 11,240 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इसमें 4630 बच्चे शामिल हैं. गाजा पर हमले के कई दिनों के बाद इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने दावा किया है कि हमास ने गाजा से अपना नियंत्रण खो दिया है.
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा, “जिस गाजा पर हमास ने 16 साल तक कब्जा कर रखा था, अब उस पट्टी पर नियंत्रण खो दिया है. हमास के आतंकवादी दक्षिण की ओर भाग रहे हैं. हमास के ठिकानों को नागरिक लूट रहे हैं.” बगैर किसी सबूत के गैलेंट ने कहा, गाजा के नागरिकों में सरकार (हमास की सरकार) को लेकर कोई आस्था नहीं रह गई है.
संवादसंग्रहकर्ता : अनुराग त्रिपाठी