newjport.com

ISIS आतंकी शाहनवाज को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया , पेशे से वह इंजीनियर है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी को गिरफ्तार किया उसके ठिकाने से बम बनाने मे इस्तमाल होने वाले केमिकल , टाइमिग डिवाईस , पिस्तल और कारतूस बरामद हुए है. उसे साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर पार्ट – 2 से गिरफ्तार किया गया.

ISIS आतंकी शाहनवाज दिल्ली से गिरफ्तार , 3 लाख का ईनाम भी था.


आपको बता दे कि शाहनवाज भारत मे IED ब्लास्ट करने के फिराक मे था इनके निशाने पे कई जाने – माने लोग भी थे. सूत्रो के मुताबिक राम मन्दिर पर भी हमले की फिराक मे था.


आतंकी शाहनवाज के साथ अन्य दो को भी गिरफ्तार किया गया है अन्य कि दो पहचान मोहम्मद रिजवान अशरफ , मोहम्मद अरशद वारसी ये सभी पेशे से इंजीनियर है. दोनो लखनऊ और मुरादाबाद के रहने वाले है. माना जा रहा है कि तीनो मिलकर एक बड़ी शाजिश को अनजान देने वाले थे.


इन्होनें पश्चिमी और उत्तर भारत मे रेकी कि थी , यहां काफी दिन बिताएं इनको अलग – अलग टास्क दिये गये. माईनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई के कारण शाहनवाज को ब्लास्ट का नॅालेज था. इसने बम बनाने के कई प्रयोग किये इसको इंटरनेट का भी बहुत नॅालेज है.


क्या है पुणे मॅाडयूल केस


इस साल 18 जुलाई पुणे मे 2 व्हीलर चुराने के मामले में पुणे पुलिस ने शाहनवाज और मध्य प्रदेश के दो लोगों – मोहम्मद इमरान खान और मोहम्मद को गिरफ्तार किया था पुलिस जब पूछताछ के लिए उनके ठिकाने पर ले जा रही थी तब शाहनवाज पुलिस की गाड़ी से कूदकर फरार हो गया.

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *