दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए GRAP – 4 लागू कर दिया गया हैं. बढ़ते प्रदूषण के कारण अब दिल्ली में 13 – 20 नवंबर तक ऑड – ईवन लागू रहेगा.वही BS -3 और BS – 4 डीजल कारों पर बैन जारी रहेगा.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉनफ्रेंस करते हुए कहा की प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में ऑड – ईवन फिर से लागू होगा. दिल्ली में 13 – 20 नवंबर तक लागू रहेगा.उस एक सप्ताह में इसकी समीक्षा की जाएगी.अगर इसकी जरूरत पड़ेगी तो इसको आगे भी लागू किया जा सकता हैं.
क्या है ऑड – ईवन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2016 में पहली बार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऑड – ईवन का उपयोग किया था.इसे हमेशा बढ़ते हुए प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए लागू किया जाता हैं.दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण का स्तर खतरनाक से बेहद खतरनाक स्तर में पहुंच चुका हैं.
ऑड – ईवन योजना के फायदे
सड़क पर भीड़भाड़ में कमी
प्रदूषण के स्तर में मामूली गिरावट
कारों पर इन प्रतिबंधों के बाद सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के उपाय किए गए हैं, जिसमें अधिक बसें और मेट्रो की आवृत्ति में वृद्धि शामिल है।
ऑड – ईवन चलाने का दिन
दिवाली के बाद यानि 13 से 20 नवंबर तक ऑड – ईवन लागू किया गया हैं, जिसमें एक दिन सड़को पर ऑड नंबर की गाड़ियां चलेंगी, वही अगले दिन ईवन नंबर की गाड़ियां चलेंगी. जिन कारों के नंबर का आखिरी अंक 1,3,5,7,9 होगा वह 13 नंवबर , 15 नंवबर , 17 नवंबर और 19 नंवबर को चलेगी और जिनका अंक 2,4,6,8 होगा वह 14 नंवबर 16 नंवबर 18 नंवबर और 20 नंवबर को चलेगी.
स्कूल रहेंगे बंद
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर देखते हुए GRAP – 4 लागू कर दिया गया हैं , जिसमे किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया हैं. खतरे को देखते हुए 6वीं , 7वीं , 8वीं , 9वीं , 10वीं , 11वीं के बच्चो के लिए स्कूल 10 नवबर तक बंद रहेगें.
संवादसंग्रहकर्ता : अनुराग त्रिपाठी