पीएम नरेन्द्र मोदी आज मथुरा दौरे पर आ रहे है. उनके आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी आज यानि 23 नवंबर को मथुरा के दौरे पर आएंगे. मोदी इस दौरान वो यहां हो रहे ब्रज रज उत्सव में शामिल होंगे.जहां वो कृष्ण की भक्त मीराबाई पर डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे. मोदी पहली बार श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन पहली बार करने जा सकते है.इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बीजेपी के बड़े नेता शामिल रहेंगे.
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज करीब शाम 3.40 बजे उनका हेलीकाप्टर छावनी स्थित हैलीपेड पर उतरेगा.सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी अगुवाई करेंगे.राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत उपमुख्यमंत्री और कई मंत्री भी शामिल होगें.रेलवे मैदान में 14 नवंबर से शुरू हुए ब्रज रज उत्सव के तहत मीराबाई का 525वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है.
पीएम मोदी ब्रज रज उत्सव में शाम 4.30 बजे से शाम 7.30 तक करीब 3 घंटे शामिल रहेंगे.इस दौरान मथुरा से बीजेपी सासंद हेमा मालिनी मीराबाई पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी.पीएम मोदी यहां मीराबाई के जन्मोत्स समारोह में उनके नाम का डाक टिकट और एक स्मारक सिक्का जारी करेंगे. इसके बाद वो यहां आए लोगों को संबोधित करेंगे.
इससे पहले पीएम मोदी का वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर, मदन मोहन मंदिर और द्वारिकाधीश मंदिर में भी दर्शन पूजा का कार्यक्रम था, लेकिन अब उसे रद्द कर दिया गया है.
संवादसंग्रहकर्ता : अनुराग त्रिपाठी