अखिलेश यादव फिर से चर्चा में आ गए हैं, इस चर्चा का विषय उनकी पार्टी के नेता द्वारा उनके “भावी प्रधानमंत्री” के पोस्टरो को लखनऊ की सड़को में लगाना है.
सपा नेता फखरुल हसन चांद ने ही लखनऊ की सड़को में अखिलेश यादव के “भावी प्रधानमंत्री” के पोस्टर लगवाए, उनका कहना है कि सपा के कार्यकर्ता अखिलेश यादव को बहुत मुहब्बत करते हैं. इसलिए उनका जन्मदिन कई बार मनाया जाता है. उन्हें आज बधाई भी दी जा रही है.
वैसे तो अखिलेश यादव का जन्मदिन 1 जुलाई को आता है. मगर उनके कार्यकर्ता द्वारा लखनऊ की सड़को में उनके “भावी प्रधानमंत्री” के पोस्टर लगाना और जन्मदिन की बधाई देना, यह साफ़ करता है कि उनके कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में देखना चाहते हैं. भावी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार की दावेदारी में अखिलेश यादव ने कभी कोई टिप्पणी नहीं की है. अखिलेश यादव चाहते हैं कि उत्तरप्रदेश से कोई प्रधानमंत्री बने तो उन्हें ख़ुशी होगी.
अखिलेश यादव के पोस्टर में लिखा है “बदला है यूपी बदलेंगे देश”, जिसमे फखरुल चांद ने उनके तारीफों के फूल बादें हुए हैं. बीते विधानसभा चुनाव में संतकबीरनगर से पार्टी के उम्मीदवार थे फखरुल चांद. लेकिन वह हार गए थे.
हाल ही में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, मध्यप्रदेश कांग्रेस में सीटों के मदभेद के कारण चर्चा में थे, जिससे इंडिया गठबंधन का विवाद सबके सामने आया. लेकिन अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन से अलग होने के कोई संकेत नहीं दिए है. उधर कांग्रेस पार्टी भी डैमेज कंट्रोल में लगी है, पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि परिवार में वाद-विवाद होता ही है. सबकुछ ठीक है.