newjport.com

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के बाद राजनीति पार्टीयां 3 दिसंबर का इंतजार कर रही हैं. ऐसा इसलिए की तमाम एग्जिट पोल राजनीतिक अनुमानों से जुदा नजर आ रहे हैं. एग्जिट पोल के अनुसार एम.पी और राजस्थान में भाजपा आगे नजर आ रही है.वही छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त मिलती नजर आ रही है.

मध्य प्रदेश का एग्जिट पोल


मध्य प्रदेश की बात करे तो यहा भाजपा एग्जिट पोल में आगे नजर आ रही है.चलिए जानते है एग्जिट पोल के अनुमान


इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के अनुसार भाजपा को 140-162 सीटें मिल सकती हैं, वही कांग्रेस को 68 – 90 सीटें ही मिलती नजर आ रही हैं.


एबीपी न्यूज – सी वोटर के अनुसार भाजपा को 88 – 112 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 113 – 137 सीटें ही मिलती नजर आ रही हैं.


वही ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को बहुमत मिलने का अनुमाम है , हालांकि चुनाव के दौरान कांग्रेस की हवा नजर आ रही थी

राजस्थान का एग्जिट पोल


राजस्थान में भी एग्जिट पोल लगभग मध्य प्रदेश जैसा ही है, यहां भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखी जा सकती है.


इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के अनुसार भाजपा को 80 – 100 सीटें मिल सकती हैं, वही कांग्रेस को 86 – 106 सीटें ही मिलती नजर आ रही हैं.


एबीपी न्यूज – सी वोटर के अनुसार भाजपा को 94 – 114 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 71 – 91 सीटें ही मिलती नजर आ रही हैं.


हालांकि यह एक अनुमान है, देखना दिलचस्प होगा की 3 दिसंबर को किसकी सरकार बनेगी.

छत्तीसगढ़ का एग्जिट पोल


छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत मिलने का अनुमान है


इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के अनुसार भाजपा को 36 – 46 सीटें मिल सकती हैं, वही कांग्रेस को 40 – 50 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.


एबीपी न्यूज – सी वोटर के अनुसार भाजपा को 36 – 48 सीटे मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 41 – 53 सीटे मिलती नजर आ रही हैं.


न्यूज 24 – टु़डेज चाणक्य के अनुसार कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलती मजर आ रही है. यहां भाजपा को 25 – 41 सीटें मिलने का अनुमान है वही कांग्रेस को 49 – 65 सीटें मिल सकती हैं.

तेलंगाना का एग्जिट पोल


तेलंगाना में केसीआर का झटका लग सकता है. एग्जिट पोल के हिसाब से कांग्रेस सत्ता की तरफ बढ़ती नजर आ रही है.


न्यूज 24 – टु़डेज चाणक्य के अनुसार बीआरएस को 24 – 42 सीटें मिल सकती हैं, वही कांग्रेस को 62- 80 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.


इडिया टीवी – सीएनएक्स के अनुसार बीआरएस को 31- 47 सीटें मिल सकती हैं, वही कांग्रेस को 63- 79 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.


टीवी 9 भारतवर्ष – पोलस्ट्रेट के अनुसार बीआरएस को 48 – 58 सीटें मिल सकती हैं, वही कांग्रेस को 49 – 59 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.

मिजोरम का एग्जिट पोल


मिजोरम के एग्जिट पोल के अनुसार किसी को भी बहुमत मिलता नजर नही आ रही है.


एबीपी न्यूज – सी वोटर के अनुसार एमएनएफ को 15- 21 सीटे मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 2- 8 सीटें मिलती नजर आ रही हैं, वही जेडपीएम को 12 – 18 सीटें मिल सकती हैं.


इडिया टीवी – सीएनएक्स के अनुसार एमएनएफ को 14 – 18 सीटें मिल सकती हैं, वही कांग्रेस को 9 – 13 सीटे मिलती नजर आ रही हैं.वही जेडपीएम को 12 – 16 सीटें मिल सकती हैं.


हालांकि एग्जिट पोल एक महज अनुमान माना जा रहा है. 3 दिसंबर को ही पता लग पाएगा की 5 राज्यों में किसकी सरकार बनेगी.सभी पार्टीयां अपनी सरकार बनने का दावा कर रही है.

संवादसंग्रहकर्ता : अनुराग त्रिपाठी

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *