
सोनभद्र ।
त्याग – बलिदान का इस्लामिक पर्व ईदुल अजहा घोरावल में शांति पूर्ण तरीके से मनाया गया। घोरावल कोतवाली के समीप स्थित ईदगाह में लगभग दो हजार नमाजियों ने बकरीद की नमाज अता की।नमाजियों को संबोधित करते हुए पेश-इमाम मुफ्ती अरशद ने इस बाबत बताया कि इसका मतलब अपने सबसे पसंदीदा चीजों को छोड़कर सब्र करना ईश्वर को बहुत पसंद है। समाज को जोड़ने और मुल्क की सलामती के लिए अपना सबकुछ त्यागना ही असल कुरबानी है। नगर के नूरी मस्जिद , करसोता, डोरिहर, कन्हरा ,बेलवानिया,लोहाण्डी, बिसरेखी तथा शाहगंज, राजपुर,पगिया , किंगरी समेत घोरावल तहसील के विभिन्न इलाकों में कई ईदुल अजहा का पर्व मनाया गया व देश की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआएं की गईं।

नगर पंचायत घोरावल की तरफ से सफाई और पेय जल की सुविधा उपलब्ध कराते हुएसभी अकीदत मंदों को चेयरमैन सूरज श्रीवास्तव ने मुबारकबाद दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नीरज श्रीवास्तव, अल्प संख्यक अधिवक्ता एसोसिशन के प्रदेश महा सचिव इनामुल हक अंसारी, घोरावल कोतवाल कमलेश पाल, चौकी प्रभारी अजय श्रीवास्तव, बुलंद अख्तर, सहाबुद्दीन, हसनैन पप्पू, नईम, अब्दुल समद अंसारी, सौदागर अली, मुहम्मद हनीफ ,सभासद सत्यम मोदनवाल आदि लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी।