newjport.com

उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में खीर गंगा नदी में बादल फटने से भारी सैलाब आया, जिससे पूरा इलाका तबाह हो गया। दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक आई बाढ़ के बाद चारों तरफ मलबा ही मलबा फैल गया। इस हादसे में करीब 15 से 20 होटल और घरों को नुकसान पहुंचा है। जिला प्रशासन के मुताबिक अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है।

घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, पुलिस, राजस्व और आपदा प्रबंधन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। धराली के सामने वाले मुखबा गांव के लोगों ने इस सैलाब के दृश्य मोबाइल में रिकॉर्ड किए, जो थोड़ी ही देर में इंटरनेट मीडिया पर तेजी से फैलने लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ ही पलों में पूरा इलाका मलबे से भर गया। ये दृश्य बेहद डरावने हैं।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *