newjport.com

चार बच्चों की मां हकीम के साथ हुई फरार

शाहाबाद: चार बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी महिला के पति ने उसे बुलाने का लाख प्रयास किया। फोन पर बच्चों की खातिर घर लौट आने का अनुरोध करता रहा, लेकिन वह लौटी तो नहीं बल्कि पति से कह दिया कि जाओ मरो जाकर मैं प्रेमी को छोड़कर घर नहीं आऊंगी और उसी के बाद पति ने जहर खा लिया। मरने के पहले उसने अपनी पत्नी की करतूतों को भी बताया। पुलिस ने मृतक की पुत्री की तहरीर पर मां और उसके प्रेमी के विरुद्ध FIR दर्ज कर ली है।

शाहाबाद के मुहल्ला अहाता हकीम के सर्वेश राजपूत ने गुरुवार की शाम जहरीला पदार्थ खा लिया था। स्वजन ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया तो सर्वेश ने जहर खाने के पीछे अपनी पत्नी रिंकी और उसके प्रेमी हकीम को जिम्मेदार ठहराया और बाद में उसकी मौत हो गई।

इस मामले में मृतक की बेटी शशि का कहना है कि उसकी मां रिंकी के मुहल्ले के ही हकीम से प्रेम संबंध थे। पिता की अनुपस्थिति में वह अक्सर घर आता जाता था। बुधवार को मां हकीम के साथ कहीं चली गई। पिता मां की तलाश करते रहे और गुरुवार को पिता ने फोन किया तो मां रिंकी ने आने से इनकार किया। कहा हम नहीं आएंगे तुम जहर खाकर चाहे जान दे दो। फोन पर कहासुनी होने के बाद पिता ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *