चीन ने तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर डैम बनाने का काम शुरू किया
चीन ने 19 जुलाई को तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी (यारलुंग त्सांगपो) पर एक मेगा डैम का निर्माण शुरू कर दिया है। इसकी लागत करीब 1.2 ट्रिलियन युआन (लगभग ₹14 लाख करोड़) है। इस प्रोजेक्ट की घोषणा चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने की.
पिछले साल दिसंबर में इस डैम को मंजूरी मिली थी. चीन का दावा है कि इसका उद्देश्य कार्बन न्यूट्रल बनना और तिब्बत का विकास करना है. इस प्रोजेक्ट से हर साल करीब 300 अरब किलोवाट घंटे बिजली पैदा की जाएगी.
भारत ने इस कदम पर चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और अन्य निचले इलाकों पर इसका असर न हो, इसे सुनिश्चित किया जाए। हालांकि चीन का कहना है कि इसका कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा.