प्रेमानंद जी महाराज को मिली जान से मारने की धमकी,गला काटने को कहा

मथुरा के वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी दी गई है. मध्य प्रदेश के सतना के एक युवक ने एक फेसबुक पोस्ट पर कमेंट किया, जिसमें उसने प्रेमानंद महाराज को खुले आम जान से मारने की बात कही. युवक ने धमकी देते हुए कहा कि अगर ये मेरे घर की बात करता तो मैं इसका गला काट देता. अब सतना के इस युवक का कमेंट सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. युवक के इस कमेंट को लेकर संत समाज ने विरोध किया है और इसपर कार्रवाई करने की बात कही है.
मध्य प्रदेश के सतना का रहने वाला शत्रुघ्न सिंह ने प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी दी है. शत्रुघ्न सिंह ने कमेंट करते हुए कहा कि ये पूरे समाज की बात है. मेरे घर के बारे में बोलता तो प्रेमानंद होता या कोई और, मैं उसका गला काट देता.
दरअसल, बीते दिनों प्रेमानंद महाराज ने आज के पति-पत्नी के रिश्तों की टूटने की वजह बताई. प्रेमानंद महाराज ने कहा कि आजकल बच्चों और बच्चियों के चरित्र पवित्र नहीं हैं तो पति-पत्नी का संबंध ईमानदारी से कैसे निभाएंगे? प्रेमानंद महाराज ने कहा कि आजकल गर्लफ्रेंड का ब्रेक-अप, दूसरे से व्यवहार फिर ब्रेकअप और तीसरे से व्यवहार, इस प्रक्रिया की वजह से व्यवहार व्यभिचार में परिवर्तित हो जा रहा है.