पारा पहुंचा पैंतालीस के पार , लू के थपेड़ों ने ली जान
सोनभद्र ।
रॉबर्ट्सगंज लोकसभा_80 में कल 1 जून को सातवें चरण का मतदान होना है जिसके लिए पोलिंग पार्टी रवाना हो रही हैं।
इसी बीच हीट वेब की लहर से लू के थपेड़ों के बीच तीन मतदानकर्मियों की मौत हो गई जबकि आठ मतदानकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं।
मुख्यचिकित्साधिकारी सोनभद्र की ओर से निर्गत सूची के अनुसार नित्यानंद एवं संतोष कुमार पुत्र रमेश तथा एक अज्ञात काल के गाल में समा गए। ताजातरीन खबर के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार एक और अज्ञात मतदान कर्मी के प्राणपखेरू उड़ गए। इसप्रकार मृतकों संख्या कुल तीन तक पहुंच चुकी है। मृतक संख्या में अभी और भी इजाफा होने की सम्भावना जताई जा रही है। सी0 एम0 ओ0 द्वारा जारी सूची में दो मृतक का नाम अभी तक पता नहीं चल पाया है। सूची के अनुसार नित्यानंद की उम्र 50 वर्ष तथाअज्ञात नाम के मृतक की आयु 35 वर्ष व 40 वर्ष बताई गई है। ड्यूटी पर तैनात मतदानकर्मी पॉलिटेक्निक पोलिंग पार्टी से रवाना हुए थे जबकि दो अज्ञात नामधारी कीर्ति पाली के लिए रेफर किये गए हैं जिनकी उम्र क्रमशः 45 वर्ष व 40 वर्ष अंकित है।
जिलाअस्पताल में भर्ती मतदानकर्मियों में दीपक पुत्र लक्ष्मण 40 वर्ष , रविशंकर पुत्र रामचन्द्र गुप्ता 35 वर्ष, मुकेश पुत्र स्व0 रामविलास 54 वर्ष,अशोक पुत्र सूर्यनाथ 50 वर्ष, गणेश पुत्र संचू कुमार 34 वर्ष, सुदर्शन पुत्र गणेश 50 वर्ष व कृष्णमुरारी पुत्र जगनारायण 53 वर्ष के नाम शामिल हैं। इनके उपचार जारी हैं जिलामुख्यालय सोनभद्र व रॉबर्ट्सगंज में। मतदानकर्मी दहशत में आ गये हैं
जबकि मतदाता भी खौफ के साये में स्वयं को महसूस कर रहे हैं। सोनभद्र कैमूर पर्वतश्रेणी की जद में है और तीन दिन पहले 48 डिग्री सेल्सियस व इससे अधिक तक के तापमान से जूझता रहा तथा दो जून तक तपिश यहाँ के बाशिंदों को अत्यधिक आग़ोश में लेगी , ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। नौतपा आच्छादित है चतुर्दिक वायुमंडल में।
रिपोर्ट ~ डॉ0 परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव “पुष्कर”