'माधुरी' की वापसी, वंतारा ने पेश किया रिहैब सेंटर बनाने का प्लान

माधुरी नामक हथिनी को कोल्हापुर से वंतारा भेजने के बॉम्बे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सख्त विरोध हो रहा है। ऐसे में वंतारा ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए प्रेस रिलीज जारी की है। वंतारा का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर माधुरी को यहां लाया गया था। हालांकि, लोगों की भावनाओं और माधुरी के लिए लगाव को देखते हुए कोल्हापुर में रिहैब सेंटर बनाने का फैसला किया गया है।
प्रेस रिलीज में वंतारा ने कहा, हम जैन मठ और कोल्हापुर के लोगों के मन में मौजूद माधुरी के प्रति गहरी आस्था और पारंपरिक अहमियत का सम्मान करते हैं। पिछले कई दशकों से माधुरी धार्मिक कार्यों का जरूरी हिस्सा रही है। हम माधुरी के लिए आपके लगाव और चिंता को अच्छी तरह से समझते हैं।
वंतारा ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर जानवरों को एक जगह से दूसरी भेजने या धार्मिक कार्यों में बाधा डालने का समर्थन नहीं करते हैं। हालांकि, हमने जानवरों की देखभाल का संकल्प लिया है। इसलिए हम जैन मठ और सरकार के सहयोग से कोल्हापुर में ही माधुरी के लिए सैटेलाइट रिहैबिलिटेशन सेंटर बनवाना चाहते हैं।