newjport.com

नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और RLD प्रमुख जयंत चौधरी के INDIA गठबंधन से दूर होने पर बिहार सीएम नीतीस कुमार ने कहा कि “हमने तो बहुत कोशिश की थी, हम नाम भी दूसरा दे रहे थे, INDIA गठबंधन तो वैसे भी खत्म हो गया था”!

अब खत्म हो गया इंडिया ब्लॉक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पुरी ठाकुर के पुण्य तिथि कार्यक्रम में शामिल हुए! इस दौरान जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा कि आपके जाने के बाद इंडिया गठबंधन में कई लोग निकल गए, तो इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि “हमने तो नाम भी नहीं दिया था, लेकिन अब इंडिया ब्लॉक खत्म हो गया है”!

नीतीश कुमार ने कहा “हम तो बड़ी कोशिश किए थे, हम तो नाम भी नहीं दिए थे, हम नाम दूसरा दे रहे थे, तो वो लोग अपनी तरफ से नाण ले लिया, पहले लोग नाराज हो रहे थे, तो हमने कहा छोड़िए कोई भी नाम दे दीजिए, हम तो उस समय बहुत कोशिश किए थे, जब हम अलग हुए थे, मेरा काम है कि बिहार के हित में काम करना, जो काम हमने किया है, आगे भी करते रहेंगे, बिहार में पूरे तौर पर एक-एक चीज का काम हो रहा है”

“बयान का कोई मतलब नहीं है”

लालू प्रसाद के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हैं! इसका जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा “बयान का कोई मतलब नहीं है, हम लोग इधर आ गए हैं और आराम से काम कर रहे हैं, जो-जो गड़बड़ी हुई है उसकी जांच करेंगे, अब ऐसे कोई भी मिलता है, चाहे वो मेरे खिलाफ हो या विपक्ष हो तो हम नमन तो करते ही हैं ना, ये तो मेरी आदत है, हम इधर थे तो वो (लालू प्रसाद) उधर से आ रहे थे तो हम भी नमन किए”

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *