newjport.com

संदेशखाली का मुद्दा अब विकराल रूप ले रहा है! महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी को लेकर अब हर कोई बात कर रहा है! चाहे वह राजनीतिक दल हो या आम आदमी!

This image has an empty alt attribute; its file name is SandeshKhali-TMC-Women-Rape-scaled-1.webp

संदेशखाली का टीएमसी का बड़ा नेता और महिलाओं के साथ हुए क्रुरता का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख पुलिस के गिरफ्त से अब भी बाहर है! आखिर इतने बड़े कांड करने के बाद भी शेख को पुलिस क्यों नहीं पकड़ पा रही है! क्या शेख के पिछे किसी बड़े नेता का हाथ है? यह कहना मुश्किल है!

दरअसल संदेशखाली में हुए महिलाओं के साथ अत्याचार अब बड़ा रूप ले रहा है! जो भी महिलाएं इस दरिंदगी का शिकार हुईं हैं! अब वे एक-एक कर सामने आ रही है और अपने साथ हुए दर्द को बयां कर रही हैं! कुछ महिलाओं ने कहा कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख के कहने पर उनके कार्यकर्ता महिलाओं को टीएमसी ऑफिस लेकर जाते थे और उन्हें रात भर रखकर यौन शोषण करते थे! अगर कोई महिला मना करती थी या घर जाने का जीद करती थी तो उसे उसके पति को जान से मार देने का धमकी देते थे!

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *