
हाथरस बस की खिड़की से झाक रहा था बच्चा,पीछे से आए तेज रफ्तार वाले ट्रक ने मारी टक्कर बच्चे का सिर कटकर जमीन पर गिरा।
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बेहद खौफनाक एक्सीडेंट हुआ है,जिसमें 11 साल के बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया ,दरअसल बच्चा बस में बैठा हुआ था उसने अपना सिर खिड़की से बाहर निकाल रखा था ,तभी बगल से गुजरी पिकअप ट्रक गाड़ी की चपेट में आने से उसका सिर कट गया,हादसा इतना खतरनाक था कि बच्चे का धड़ बस में ही रह गया और सिर जमीन पर आ गिरा।